Vijay Shekhar Sharma: एकबार फिर से विजय शेखर शर्मा को पेटीएम का सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. पेटीएम की पैरेंट कंपनी  वन97 कम्युनिकेशंस की एनुअल जनरल मीटिंग में 99.67 शेयरधारकों ने उनकी नियुक्ति  को मंजूरी दी है. सिर्फ 0.33 फीसदी शेयरधारकों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया. विजय शेखर शर्मा अगले पांच सालों तक इस पद पर बने रहेंगे. बता दें कि फरवरी 2022 में SEBI ने कहा कि भारतीय कंपनियां स्वैच्छिक आधार पर चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ का पद अलग-अलग कर सकती हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेटीएम के 22वें एनुअल जनरल मीटिंग में कुल सात रिजॉल्यूशन पास किए गए. एक प्रस्ताव अगले तीन सालों के लिए विजय शेखर शर्मा की सैलरी से भी संबंधित था. मधुर देवड़ा को कंपनी का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और रवि चंद्रा को डायरेक्टर के पद पर रिटेन किया गया है.

CFO मधुर देवड़ा को भी रिटेन किया गया

हालांकि निवेशक सलाहकार फर्म IIAS ने इस पद पर शर्मा की दोबारा नियुक्ति के खिलाफ अनुशंसा की थी. इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर एडवाइजरी सर्विसेज ने कहा था कि शर्मा ने कंपनी को लाभदायक बनाने के लिए अतीत में कई वादे किए थे, लेकिन ये वादे पूरे नहीं हुए. शेयरधारकों ने शर्मा के साथ ही पेटीएम के अध्यक्ष और समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी मधुर देवड़ा के वेतन पैकेज को भी मंजूरी दी. लगभग 94.48 फीसदी शेयरधारकों ने शर्मा के पारिश्रमिक के पक्ष में मतदान किया और 5.52 फीसदी ने इसका विरोध किया. देवड़ा के पारिश्रमिक को मंजूरी देने के प्रस्ताव के मामले में भी ऐसा ही समर्थन देखने को मिला.

लिस्टिंग के बाद पहली AGM बैठक

इस बैठक के पूरा होने के बाद पेटीएम की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि लिस्टिंग के बाद यह कंपनी की पहली एनुअल जनरल मीटिंग थी. वैसे यह कंपनी की 22वीं एजीएम मीटिंग थी. बैठक में एकबार फिर से विजय शेखर शर्मा को कंपनी की अगुवाई की जम्मेदारी मिली है.