कौन होते हैं एंकर इंवेस्टर्स?

एंकर इंवेस्टर्स को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की कैटेगरी में ही आते हैं. कोई संस्थान, म्यूचुअल फंड या पेंशन फंड हाउस एंकर इंवेस्टर्स हो सकते हैं. 1 अप्रैल से लागू नियमों के मुताबिक, एंकर इन्वेस्टर अपनी 50 फीसदी हिस्सेदारी 90 दिनों तक नहीं बेच पाएंगे लेकिन बाकी 50 फीसदी हिस्से को वो 30 दिन में बेच सकेंगे.

Written By: भाषा
Updated on: May 25, 2022, 07.26 PM IST,