What is Stock Split | क्या होता है Stock Split, निवेशकों को क्या मिलता है फायदा?

शेयर बाजार में जब शेयर की वैल्यूशन महंगी हो जाती है तो कंपनी अपने शेयर का स्टॉक स्प्लिट करती है. स्टॉक स्प्लिट यानी कि शेयर का विभाजन, इसके जरिए कोई भी कंपनी अपने शेयरों को दो या उससे ज्यादा हिस्सों में बांट देती है. हाल ही में केमिकल सेक्टर की PCBL ने अपने स्टॉक स्प्लिट की एक्स डेट का ऐलान किया है. इस वीडियो में स्टॉक स्प्लिट का पूरा गणित समझिए.

Updated on: April 18, 2022, 11.21 AM IST,