क्या होता है OFS?

OFS यानी कि ऑफर फॉर सेल. इसके जरिए प्रमोटर्स पारदर्शिता के साथ अपनी हिस्से के शेयर बेचते हैं और पब्लिक होल्डिंग्स बढ़ाते हैं. OFS के जरिए कंपनी कोई नई पूंजी नहीं जुटाती बल्कि प्रमोटर्स अपने हिस्से के शेयर एक्सचेंज करते हैं और प्रमोटर्स के हिस्से में ही पैसा आता है. यहां आप आईपीओ की तरह ही इसमें निवेश कर सकते हैं.

Updated on: May 20, 2022, 05.10 PM IST,