क्या होता है F&O Ban?

फ्यूचर्स एंड ऑप्शन्स में पैसा लगाने से पहले आपको F&O ban के बारे में जरूर पता होना चाहिए. कई बार स्टॉक एक्सचेंज F&O ban लगाते हैं. इसका मतलब ये है कि जिस स्टॉक को F&O ban में रखा गया है, उसमें कुछ समय के लिए नई और फ्रेश पॉजिशन की मंजूरी नहीं होती, लेकिन अगर आपके पास वो स्टॉक है तो आप उस स्टॉक को सेल करके अपनी पोजिशन कम कर सकते हैं.

Updated on: May 18, 2022, 01.35 PM IST,