क्या होता है 52 Week High & Low?

52 वीक हाई का मतलब है किसी स्टॉक के भाव का पिछले 52 हफ्तों में सबसे ऊंची कीमत होना. वहीं 52 वीक लॉ का मतलब स्टॉक की कीमत का पिछले 52 हफ्तों के निचली यानी सबसे कम कीमत होना. ये दोनों टर्म्स इसलिए जरूरी हैं क्योंकि इन दोनों की मदद से किसी शेयर की कीमत का दायरा पता चलता है.

Updated on: May 24, 2022, 06.58 PM IST,