प्राइमेरी मार्केट और सेकेंडरी मार्केट में क्या अंतर होता है और शेयर बाजार में इनका क्या महत्व है?
प्राइमेरी मार्केट के जरिए कंपनी शेयर बाजार में एंट्री लेती है और ये काम आईपीओ के जरिए होता है. इसलिए आईपीओ को प्राइमेरी मार्केट भी कहा जाता है. अब शेयरों के लिस्ट हो जाने के बाद उनकी खरीद बिक्री जहां होती है तो कहलाता है सेकेंडरी मार्केट. सेकेंडरी मार्केट में निवेशक अपने शेयरों की खरीद बिक्री करते हैं.