Traders Diary: इन 20 शेयरों में रहने वाला है भरपूर एक्शन, सही स्ट्रैटेजी बनाकर कमाएं मुनाफा

शेयर बाजार में हर दिन शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं. इंट्राडे ट्रेडिंग में रोज की तरह आज भी कुछ शेयर खबरों या किसी नए सेंटीमेंट के चलते जोरदार तेजी दिखा सकते हैं. अगर आप कुछ ऐसे ही स्टॉक की तलाश में हैं तो पैसे तैयार रखें, आज की लिस्ट तैयार है. आज किन स्‍टॉक में आपको पैसा लगाना चाहिए, इसके लिए जी बिजनेस (Zee Business) अपने Traders Diary प्रोग्राम में निवेशकों के लिए एक्शन वाले शेयर्स लेकर आया है. जी बिजनेस की रिसर्च टीम के आशीष और वरुण ने आपके लिए ऐसे ही कुछ स्टॉक्स चुनें हैं.

Updated on: April 19, 2022, 10.07 AM IST,