Share Bazaar Live: लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार, निफ्टी 17,000, सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा गिरा
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन को शेयर बाजार जोरदार टूटे. भारतीय शेयर बाजारों ने लाल निशान के साथ शुरुआत की. बता दें कि शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में ग्लोबल बाजारों से कमजोरी संकेत मिले, जिसके बाद भारतीय शेयर बाजार तेजी से टूटे हैं. सोमवार के ट्रेडिंग सेशन के दिन ओपनिंग के दौरान सेंसेक्स 710.77 अंक की गिरावट के साथ 56,486.38 के लेवल पर टूटा. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 226.20 प्वाइंट की गिरावट के साथ 17,000 के लेवल के नीचे खुला. आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में 737 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो वहीं 1553 शेयरों में गिरावट का दौर देखने को मिला. इसके अलावा 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.