Share Bazaar Live: शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुले, निफ्टी 16,000, सेंसेक्स 600 अंक से ऊपर चढ़ा
वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार फिर बिकवाली के साथ खुले. शेयर बाजार ने आज फिर लाल निशान के साथ शुरुआत की और निफ्टी इंडेक्स 16,000 के लेवल के नीचे खुला है. सेंसेक्स में 589.10 अंक की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 53,499.29 के लेवल पर खुला है. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स ने भी लाल निशान के साथ ओपनिंग की है. यहां 169.30 अंक की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 15,997.80 के लेवल पर खुला. आज के ट्रेडिंग सेशन में 442 शेयरों में खरीदारी है तो वहीं 1488 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं 65 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.