Share Bazaar Live: शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले, Nifty 16,000, Sensex 700 अंक चढ़ा

ग्लोबल बाजारों से राहत संकेत और एशियन मार्केट में तेजी की वजह से भारतीय शेयर बाजार में मजबूती ओपनिंग हुई है. हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले और सेंसेक्स और निफ्टी में 1.5% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स में 773.08 अंक की तेजी देखने को मिली है और ये इंडेक्स 53,565.31 के लेवल पर खुला. इसके अलावा निफ्टी 50 में 240.40 अंक की तेजी देखने को मिली और ये इंडेक्स 16,049.80 के लेवल पर खुला. आज के ट्रेडिंग सेशन में 1547 शेयरों में खरीदारी का दौर रहा तो वहीं 257 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. इसके अलावा 64 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Updated on: May 20, 2022, 11.48 AM IST,