Share Bazaar Live: 250 अंक फिसला Sensex, 17700 के नीचे Nifty, Coal India टॉप गेनर
आज भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणाओं से पहले भारतीय बाजार ने सकारात्मक नोट पर नए सत्र की शुरुआत की. पिछले कुछ दिनों की सुस्ती के बाद आज शेयर बाजार ने हरे निशान के साथ शुरुआत की है और ओपनिंग के समय ही सेंसेक्स ने डबल सेंचुरी मारी है. सेंसेक्स में शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान 219.99 अंक की तेजी देखने को मिली और ये इंडेक्स 59254.94 के लेवल पर खुला. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 76.60 अंक की तेजी देखने को मिल रही है और ये इंडेक्स में 17716.10 के लेवल पर खुलने में कामयाब हुआ. 1677 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और 297 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है और 53 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है.