Share Bazaar Live: 300 अंक टूटा Sensex, 17800 के नीचे Nifty; Banking, IT शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट
वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजारों में दबाव देखने को मिला. गुरुवार यानी 7 अप्रैल के दिन शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुले. सेंसेक्स में 300.99 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 59309.42 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी 50 में 73.70 अंक की गिरावट दिखी और ये इंडेक्स 17734 के लेवल पर बंद हुआ. 1565 शेयरो में खरीदारी देखने को मिल रही है तो वहीं 548 शेयरों मे बिकवाली देखने को मिल रही है और 84 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है.