Share Bazaar Live: कमजोर संकेतों के साथ खुले बाजार, निफ्टी 16,200, सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा गिरा

कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से सोमवार यानी हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार ने गिरकर शुरुआत की है. भारतीय शेयर बाजार लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं और यहां जोरदार गिरावट देखी गई है. सेंसेक्स और निफ्टी ओपनिंग के समय 1 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं. सेंसेक्स में 612.05 अंक यानी कि 1.12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और ये 54,223.53 के लेवल पर खुला. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स भी लाल निशान के साथ खुला है. यहां 174.50 प्वाइंट यानी कि 1.06 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और ये इंडेक्स 16,236.80 के लेवल पर खुला है. आज के ट्रेडिंग सेशन में 782 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है तो वहीं 890 शेयरों में बिकवाली का दौर है और 166 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Updated on: May 09, 2022, 10.47 AM IST,