Share Bazaar Live: लाल निशान के साथ खुले बाजार, 450 अंक टूटा Sensex, 17850 के नीचे Nifty

आज कमजोर ग्लोबल बाजार के संकेतों के बीच भारतीय बाजार भी लाल निशान के साथ खुले. सेंसेक्स और निफ्टी में पौन फीसदी की गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स में 461.44 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 59715.06 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी 50 में भी गिरावट देखने को मिल रही है और इस इंडेक्स में 128.60 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिल रही है. 996 शेयरों मे खरीदारी का दौर है तो वहीं 868 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है और 122 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है.

Updated on: April 06, 2022, 01.47 PM IST,