Power Breakfast: ग्लोबल बाजारों से कमजोरी के संकेत, 4.3% टूटा Nasdaq, लाल निशान में SGX Nifty
सोमवार के बाद मंगलवार को भी ग्लोबल बाजारों से कमजोरी के संकेत देखने को मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजार एक बार गिरावट के साथ बंद हुए हैं. भरपूर वोलैटिलेटी के बाद डाओ जोंस फिर फिसलकर बंद हुए हैं. डाओ जोंस 650 अंक लुढ़ककर 14 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ है. डाओ अब ऊंचाई से 12% नीचे गिरा है और करेक्शन के जोन में आ गया है. वहीं IT में बिकवाली कायम है और नैस्डेक 4% से ज्यादा टूटा है. इसके अलावा दिग्गज IT शेयरों में बिकवाली हावी है. अमेजॉन (Amazon) का शेयर 5% टूटा तो वहीं मेटा (Meta) भी 3.7% लुढ़का है. इसके अलावा एल्फाबेट (Alphabet) 2.8% नीचे गिरा है. वहीं टेस्ला (Tesla) का शेयर 9% टूटा है. एनर्जी (Energy) शेयरों में बिकवाली की वजह से बाजार में दबाव देखने को मिला है. इसके अलावा यूरोप के बाजारों में 2-2.5% की भी गिरावट देखने को मिली है. वहीं एशियन मार्केट भी दबाव देखने को मिल रहा है और SGX Nifty करीब 150 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान में ट्रेड कर रहा है.