Power Breakfast: Global Market से कमजोर संकेत, डाओ और नैस्डेक में गिरावट, लाल निशान में SGX Nifty
शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान अमेरिकी बाजारों में एक बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला और डाओ और नैस्डेक लाल निशान के साथ बंद हुए. इसके अलावा ग्लोबल बाजारों से आज कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं. डाओ जोंस में 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली है हालांकि ये निचले स्तर से 425 अंक सुधरकर बंद हुआ है. वहीं आईटी शेयरों में बिकवाली का दौर रहा है और नैस्डेक 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. दिग्गज आईटी स्टॉक्स अमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट, नेटफ्लिक्स में भारी गिरावट देखने को मिली है और बॉन्ड यील्ड बढ़कर 3.14 फीसदी हो गया है. एनर्जी सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर्स में दबाव देखने को मिला है. वहीं यूरोप में 1.5 फीसदी की गिरावट रही है और एशियन मार्केट का भी यही हाल है. SGX Nifty में करीब 200 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और ये इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहा है.