Power Breakfast: अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट, डाओ 1000 अंक फिसला, लाल निशान में SGX Nifty
ग्लोबल बाजारों से जोरदार कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजार की बात करें तो यहां गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली है. अमेरिकी बाजारों में साल 2020 के बाद भारी गिरावट देखने को मिली है. डाओ जोंस में 1000 अंक की गिरावट तो वहीं नैस्डेक 5 फीसदी तक टूटा है. पिछले 2 साल में अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. डाओ जोंस के सभी 30 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. वहीं नैस्डेक 2020 के स्तर पर पहुंच गया है. सभी बड़े आईटी शेयरों की जमकर पिटाई हुई है. बॉन्ड यील्ड उछलकर 3.1 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया है. किसी भी सेक्टर से अमेरिकी बाजारों को सहारा नहीं मिला है. वहीं यूरोप के बाजारों से मिला जुला कारोबार देखने को मिला है. बात करे एशियन मार्केट ती तो यहां भी बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट है और ये इंडेक्स लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहा है.