Power Breakfast: Global Market से मजबूत संकेत, डाओ-नैस्डेक 3% उछलकर बंद, हरे निशान में SGX Nifty
ग्लोबल बाजारों से आज अच्छे संकेत देखने को मिल रहे हैं. अमेरिकी FED पॉलिसी के बाद अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली है. डाओ जोंस और नैस्डेक में 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. डाओ जोंस 930 अंक ऊपर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ है. फेड पालिसी के बाद बांड यील्ड में हल्की नरमी आई है. टेक्नोलॉजी शेयरों में बड़ी रैली देखने को मिली है. एनर्जी समेत अन्य सेक्टर्स में खरीदारी का दौर देखने को मिला है. नतीजों के बाद अमेरिकी बाजारों को सहारा मिला है. हालांकि यूरोप के बाजारों में 0.5-1% की गिरावट देखने को मिल रही है और बात करें एशियन मार्केट की तो यहां भी खरीदारी का माहौल है. SGX Nifty में 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त है और ये इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है. आज जापान और कोरिया के शेयर बाजार बंद रहेंगे.