Power Breakfast: ग्लोबल बाजारों में जबरदस्त एक्शन, डाओ में शानदार रिकवरी, SGX Nifty में खरीदारी
हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त रिबाउंड देखने को मिला. डाओ जोंस की लगातार 6 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा और ये इंडेक्स 466 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. उतार चढ़ाव के बीच दिन के निचले स्तर से डाओ पर 335 अंकों की रिकवरी देखने को मिली. इसके अलावा IT शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली और नैस्डेक 3.8% उछला. नैस्डेक पर पिछले 6 महीनों का सबसे बड़ा इंट्राडे एक्शन देखने को मिला. वहीं एलन मस्क के ट्विटर डील को होल्ड करने के ऐलान के बाद ट्विटर का शेयर 9% से ज्यादा टूटा. वहीं टेस्ला का शेयर 5.7% उछला. इसके अलावा यूरोप के बाजारों में 2 से ढाई परसेंट से तेजी देखने को मिली. वहीं आज सिंगापुर, मलेशिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड के बाजार आज बंद रहेंगे. इसके अलावा एशियन मार्केट की बात करें तो यहां हरे निशान में ट्रेड होता दिखाई दे रहा है. SGX Nifty में 100 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल रही है.