Power Breakfast: Global Market का मूड सुधरा, डाओ में गिरावट जारी, एशियन मार्केट में हरियाली

ग्लोबल बाजारों से हल्की राहत के संकेत हैं. हालांकि अमेरिकी बाजारों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है. अमेरिकी बाजारों में भरपूर वोलैटिलिटी के बीच एक और कमजोर सेशन देखने को मिला. गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान डाओ जोंस 240 अंक फिसला. वहीं नैस्डेक में भी बिकवाली देखने को मिली. अमेरिकी बाजारों ने गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान कमजोर शुरुआत की लेकिन बाद में यहां हल्की रिकवरी देखने को मिली थी. वहीं आईटी शेयरों में बिकवाली लगातार हो रही है और बाजारों को आईटी शेयरों का सहारा नहीं देखने को मिल रहा है. इसके अलावा कंज्यूमर शेयर्स पर भी दबाव जारी है. वहीं महंगाई की चिंता को देखते हुए यूरोप के बाजार एक से दो फीसदी तक लुढ़के हैं. हालांकि एशियन मार्केट में हल्की तेजी है. SGX Nifty में 200 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल रही है और ये इंडेक्स हरे निशान के साथ ट्रेड कर रहा है.

Updated on: May 20, 2022, 08.50 AM IST,