Power Breakfast: Global Market से कमजोरी के संकेत, लगातार 5वें दिन टूटा Dow, लाल निशान में SGX Nifty

ग्लोबल बाजारों में एक बार फिर बिकवाली का दौर देखने को मिल रहा है. आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान एशियन मार्केट की कमजोर शुरुआत हुई है. वहीं बात करें अमेरिकी बाजारों की यहां भी बिकवाली हावी देखने को मिली है. डाओ जोंस में लगातार पांचवें दिन गिरावट देखने को मिली है. डाओ जोंस दिन के निचले स्तर पर 325 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. अमेरिकी बाजारों में शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन बाद में यहां गिरावट देखने को मिली है. डाओ जोंस दिन की ऊंचाई से 750 अंक टूटा है. वहीं IT शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. नैस्डेक भी 3% से ज्यादा टूटा है और एप्पल (Apple) के शेयर में 5% की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं अमेरिका में अप्रैल महंगाई 8.3% है. 10 साल की बांड यील्ड फिसलकर 2.88% पर पहुंच गई है. वहीं यूरोप के बाजारों में 1.5-2% की तेजी देखने को मिली है लेकिन बात करें एशियन मार्केट की तो यहां बिकवाली का माहौल है. SGX Nifty में 150 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है.

Updated on: May 12, 2022, 09.32 AM IST,