Power Breakfast: Global Market से मिल-जुले संकेत, रिकवरी के साथ अमेरिकी बाजार बंद, हरे निशान में SGX Nifty
ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं. सोमवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान अमेरिकी शेयर बाजारों में जोरदार रिकवरी देखने को मिली. निचले स्तरों से रिकवरी होकर डाओ जोंस 600 अंक उछलकर बंद हुआ. इसके अलावा नैस्डेक भी दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. बैंक शेयरों में अच्छा एक्शन देखने को मिला और टेक्नोलॉजी में भी खरीदारी देखने को मिली. वहीं दमदार ग्रोथ गाइडेंस से JP मॉर्गन का शेयर 6% उछला. यूरोप के बाजार भी हरे निशान में ट्रेड करते हुए दिखाई दिए. यूरोपियन मार्केट में 1.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली. एशियन मार्केट की तो यहां भी खरीदारी का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में आज करीब 50 अंकों की बढ़त ओपनिंग के समय देखने को मिल रही है.