Power Breakfast: Global Market से मिले-जुले संकेत, अमेरिकी बाजार बंद, एशियन बाजार में मामूली गिरावट
ग्लोबल बाजारों से मिला जुला कारोबार देखने को मिला है. अमेरिकी बाजार बड़े उतार-चढ़ाव के बाद बंद हुए. हालांकि डाओ जोंस लगातार चौथे दिन लाल निशान के साथ बंद हुए. वहीं नैस्डेक में रिबाउंड देखने को मिला है और ये 1% उछलकर बंद हुआ है. दिग्गज आईटी शेयरों में तेजी अमेरिकी बाजार को सहारा मिला है. बॉन्ड यील्ड लगातार दूसरे दिन 3% के नीचे है. वहीं यूरोप में 1 से 1.5% की तेजी देखने को मिली है. हालांकि एशियन मार्केट में भी गिरावट देखने को मिल रही है. SGX Nifty में मामूली गिरावट है लेकिन ये इंडेक्स लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहा है.