Power Breakfast: Global Market से मिले-जुले संकेत, 560 अंक रिकवर होकर बंद हुआ डाओ, SGX Nifty में मामूली बढ़त
मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान ग्लोबल बाजारों से मिले जुले संकेत देखने को मिले हैं. अमेरिकी बाजारों की बात करें तो यहां मिली जुली क्लोजिंग देखने को मिली है. डाओ जोंस 650 अंक की रेंज में कारोबार 50 अंक ऊपर बंद हुआ. वहीं डाओ जोंस में निचले स्तरों से 560 अंकों की रिकवरी देखने को मिली. वहीं नैस्डेक में 2.4% की भारी गिरावट देखने को मिली है. कमजोर गाइडेंस से स्नेप का शेयर 43% लुढ़का है. स्नेप की वजह से बाकी सोशल मीडिया शेयर्स में बड़ी बिकवाली देखने को मिली. मेटा 7% फिसला तो ट्विटर 5% नीचे गिरकर बंद हुआ. इसके अलावा यूरोप के बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली और ये 0.5-1.5% फिसले हैं. वहीं बात करें एशियन मार्केट की तो यहां हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है और SGX Nifty में 50 से ज्यादा अंकों की तेजी है और ये इंडेक्स हरे निशान के साथ कारोबार कर रहा है.