Power Breakfast: ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत, डाओ 100 अंक लुढ़ककर बंद, SGX Nifty में खरीदारी

गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान ग्लोबल बाजारों का मूड हल्का सुधरा है. भारी उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजारों में मिली जुली क्लोजिंग हुई है. डाओ जोंस 100 अंक गिरकर लगातार चौथे दिन लाल निशान के साथ बंद हुआ, हालांकि दिन के निचले स्तर से डाओ 500 अंक सुधरकर बंद हुआ है. इसके अलावा नैस्डेक भी 2% सुधरकर हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ है. स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं US FED के चेयरमैन पॉवेल ने महंगाई पर चिंता जताई है. फेड को इन्फ्लेशन को नियंत्रित करने के लिए आक्रामक तरीके अपनाने होंगे. इसके अलावा यूरोप के बाजारों में 0.5-1.5% की गिरावट देखने को मिली है. बात करें एशियन मार्केट की तो यहां खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 150 से ज्यादा अंकों की तेजी है और ये इंडेक्स हरे निशान के साथ ट्रेड कर रहा है.

Updated on: May 13, 2022, 09.11 AM IST,