Power Breakfast: Global Market से मिले-जुले संकेत, फ्लैट बंद हुआ डाओ, SGX Nifty में दिखी खरीदारी
ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले कारोबार के संकेत देखने को मिल रहे हैं. भारी उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजारों में मिली जुली क्लोजिंग हुई है. अमेरिकी बाजारों में अच्छी शुरुआत हुई और उसके बाद बाजार फिसले और रिकवरी के साथ बंद हुए. डाओ जोंस 900 अंकों की रेंज में ट्रेड के बाद सपाट बंद हुआ. वहीं डाओ निचले स्तरों से 625 अंक सुधरकर बंद हुआ है. इसके अलावा नैस्डेक इंट्राडे में 4% फिसला और अंत में 0.30% की गिरावट के साथ बंद हुआ. बॉन्ड यील्ड फिसलकर 2.8% के नीचे पहुंच गया है. नतीजों और महंगाई की चिंताओं के बीच बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसके अलावा यूरोप के बाजारों में 1% की तेजी देखने को मिली है और बात करें एशियन मार्केट्स की तो यहां भी खरीदारी देखने को मिल रही है और SGX Nifty में 100 से ज्यादा अंकों की तेजी है और ये इंडेक्स हरे निशान के साथ ट्रेड कर रहा है.