Power Breakfast: ग्लोबल बाजारों का मूड बिगड़ा, 940 अंक टूटकर बंद हुआ डाओ जोंस
ग्लोबल बाजारों से कमजोरी के संकेत देखने को मिल रहे हैं. शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली तो वहीं नैस्डेक भी 4 फीसदी टूटा. इसके अलावा आईटी शेयरों में जमकर पिटाई हुई और डाओ जोंस 940 अंक टूटकर बंद हुआ. 2008 के बाद नैस्डेक में महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. कमजोर नतीजों की वजह से अमेजॉन का शेयर 14 फीसदी लुढ़का वहीं एप्पल का शेयर नतीजों के बाद 3.7 फीसदी गिरा है. इसके अलावा आज सिंगापुर, होंग कोंग, चीन, यूके और रूस के शेयर बाजार बंद रहेंगे. एशियन मार्केट की बात करें तो यहां भी गिरावट देखने को मिल रही है. SGX Nifty में करीब 200 अंकों की गिरावट है और ये इंडेक्स लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहा है.