Power Breakfast: ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत, डाओ जोंस 600 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ
ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले हैं. जापान के बाजार बंद रहेंगे. वहीं अमेरिकी बाजारों में शानदार रिबाउंड देखने को मिला है. डाओ जोंस 600 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ. वहीं नैस्डेक में 3% की तेजी देखने को मिली. नतीजों के बाद मेटा का शेयर 18% उछला है और बाकी आईटी (IT) दिग्गज शेयरों में 3 से 5% की तेजी देखने को मिली है. वहीं यूरोप के बाजारों में भी 1-1.5% की तेजी देखने को मिली है. एशियन मार्केट की बात करें तो यहां तेजी का माहौल है. SGX Nifty 65 अंकों की तेजी के साथ हरे पोस्ट मार्केट सेशन में Amazon 10%, Apple 3% और Intel 3% टूटा.