Power Breakfast: Global Market से अच्छे संकेत, दिन की ऊंचाई पर डाओ बंद, SGX Nifty में हल्की बिकवाली
ग्लोबल बाजारों से मजबूती के संकेत मिले हैं. अमेरिकी बाजार एक बार फिर हरे निशान के साथ बंद हुए हैं. अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी रही है. डाओ जोंस 430 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ है. वहीं आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला है और नैस्डेक इंडेक्स करीब 3% उछलकर बंद हुआ है. सिटी का शेयर 7% उछला है और वॉरेन बफे ने इसमें 3 अरब डॉलर के शेयर्स खरीदें हैं. इसके अलावा बैंक शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. कमजोर नतीजों और गाइडेंस घटाने की वजह से वॉलमार्ट का शेयर 11% टूटा है. वहीं अमेरिकी फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने महंगाई पर कहा कि जब तक इन्फ्लेशन कम नहीं होता है तब तक फेड ब्याज दरें बढ़ाने से नहीं कतराएगा. उन्होंने कहा कि इन्फ्लेशन को फिर से 2% के स्तर पर लाने पर हमारा फोकस है. वहीं यूरोप के बाजारो में 1-1.5% की तेजी देखने को मिली है लेकिन एशियन मार्केट में हल्की बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty आज हल्की गिरावट के साथ लाल निशान पर खुल रहा है.