Power Breakfast: कल की तेजी के बाद Global Market से सुस्ती के संकेत, SGX Nifty में दिखी हल्की बिकवाली
ग्लोबल बाजारों में सोमवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान तेजी के बाद आज सुस्ती देखने को मिली है. एशिया के बाजारों में मिला जुला कारोबार वहीं यूरोप के बाजारों में 1% की तेजी देखने को मिली है क्योंकि चीन की सप्लाई चिंता कम होने की वजह यूरोप में राहत मिली है. अमेरिकी बॉन्ड बढ़कर 2.8% के पास आ गई है. आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बीच बैठक पर नजर रहेगी. SGX Nifty में करीब 50 अंकों की गिरावट है और ये इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहा है.