Power Breakfast: रूस पर प्रतिबंध के चलते कच्चे तेल में आई तेजी

कच्चे तेल की कीमतों में सोमवार को बढ़ोतरी हुई क्योंकि वैश्विक आपूर्ति के बारे में चिंताएं बढ़ीं, यूक्रेन में गहराते संकट के साथ पश्चिम द्वारा शीर्ष निर्यातक रूस पर भारी प्रतिबंधों की संभावना बढ़ गई। ब्रेंट फ्यूचर्स 113 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया और यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट फ्यूचर्स (WTI) 107.93 डॉलर प्रति बैरल बढ़ गया.

Updated on: April 18, 2022, 09.43 AM IST,