Power Breakfast: कल शाम की गिरावट के बाद संभला कच्चा तेल; जानिए ग्लोबल मार्केट का पूरा हाल

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत: अच्छी शुरूआत के बाद फिसले बाजार. डाओ 400 अंख गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद. S&P 500 1.7% नीचे , सभी 11 सेक्टर्स से बिकवाली. नैस्डैक 2%से ज्यादा टूटा बॉन्ड यील्ड तेजी से बढ़कर अब 2.8% के पार . बॉन्ड यील्ड बढ़ने से IT शेयरों में फिर भारी बिकवाली. मार्च के महंगाई डाटा पर नजर, 8.4% तक महंगाई का अनुमान. अमेरिका में महंगाई 41 साल की ऊंचाई पर. कल शाम की गिरावट के बाद संभला कच्चा तेल . बीते सत्र में कच्चा तेल 4 - 4-5 % तक गिरा था. कोविद लॉकडाउन से चीन में मांग घटने की आशंका. OPEC की EU को रूस के तेल पर प्रतिबंध नहीं लगाने की सलाह.

Updated on: April 12, 2022, 11.20 AM IST,