Money Guru: बाजार की गिरावट में निवेशक क्या करें? इक्विटी में कहां निवेश करना सही? जानिए यहां
आज कारोबार में निवेशकों (Investors) के करीब 5 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं. अमेरिका में महंगाई में उम्मीद से कम राहत मिलना, डॉलर में लगातार तेजी, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली आदि ऐसे कुछ प्रमुख कारण हैं, जिनके चलते बाजार में गिरावट देखी गई है. US CPI के ताजा आंकड़ों के अनुसार, महंगाई मार्च के 8.5% से गिरकर अप्रैल में 8.3% रही है. हालांकि, महंगाई दर 8.1% के अनुमान से अधिक रही है. उधर यूएस डॉलर (US Dollar) दो दशकों के उच्च स्तर पर बना हुआ है. इससे उभरते बाजारों के शेयर मार्केट्स में काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में बाजार की गिरावट में निवेशक क्या करें? नया पैसा लगाने का सही समय? इक्विटी में कहां निवेश करना सही?डेट में सुरक्षित निवेश के क्या विकल्प? Money Guru पर जानिए इन सभी सवालों के जवाब CEO, TRUST Mutual Fund संदीप बागला से.