Market Wrap: बीते कुछ हफ्तों की गिरावट के बाद हमें बीते हफ्ते बाजार में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली. हां ग्लोबल मार्केट्स से मिले-जुले संकेत ही आते दिखाई दिए, ऐसे में कौन से ट्रिगर्स बाजार पर हावी रहे और अब अगले हफ्ते बाजार की नजर कहां होगी. आइए जानते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे बड़ा प्लेयर डॉलर इंडेक्स रहा मार्केट में, इंडेक्स छह महीनों के हाई 105 के आसपास चल रहा है. यूएस बॉन्ड यील्ड और क्रूड ऑयल में हफ्ते की शुरुआत में उछाल दिखी, बट हफ्ता खत्म होते-होते ये कूलऑफ हुए और आखिरी ट्रेडिंग सेशन में रिकवरी से बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिला. भारतीय शेयर बाजारों में सेंसेक्स 66,400 के करीब पहुंच गया. निफ्टी भी एक बार फिर से 20,000 के करीब पहुंच रहा है. लगातार खरीदारी के चलते निवेशकों को मुनाफा हुआ.

Video देखें:

PSU Stocks और डिफेंस स्टॉक लगातार स्टार परफॉर्मर बने हुए हैं. पीएसयू स्टॉक को अच्छा सपोर्ट मिलता दिख रहा है. और डिफेंस कंपनियों को लगातार ऑर्डर मिलने से कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक, बीईएल जैसी कंपनियों के शेयरों में बड़ी मजबूती आ रही है. 

ग्लोबल मार्केट्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. यूएस मार्केट्स में हल्की कमजोरी रही, तो यूरोपियन मार्केट्स तो पिछले पांच सालों में सबसे लंबी गिरावट देख रहे हैं. महंगाई को देखते हुए दो हफ्ते बाद फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से इंटरेस्ट रेट पर फैसला लिया जाना है और उसके पहले ही बाजार में निवेशक रिस्क लेने से बचते दिखाई दे रहे हैं. 

अगले हफ्ते के आउटलुक की बात करें तो जी20 समिट हमारे बाजारों के लिए एक बड़ा ट्रिगर हो सकता है, क्योंकि समिट से इंफ्रा, डिफेंस, इंपोर्ट-एक्सपोर्ट सेक्टर से जुड़ी कुछ बड़ी डील्स सामने आ सकती है, जिनका असर बाजार पर देखने को मिलेगा. इसके अलावा, फेड की ओर से इंटरेस्ट रेट पर फैसले का एंटिसिपेशन भी मार्केट को ड्राइव करेगा.