India 360: LIC की कमजोर लिस्टिंग के बाद क्या करें निवेशक? जानिए अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी

कमजोर लिस्टिंग के बाद निवेशकों के लिए अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी: रिटेल पॉलिसी होल्डर के भाव से भी नीचे बंद हुआ. शॉर्ट टर्म निवेशक के लिए इश्यू प्राइस स्टॉपलॉस होना चाहिए. शॉर्ट टर्म निवेशक को लागत से नीचे जाने पर निकलना चाहिए. लंबी अवधि के निवेशक को इसमें बने रहना चाहिए. मार्केट कैप के हिसाब से देश की 5वीं सबसे बड़ी कंपनी है. नए निवेशक अभी कुछ और इंतजार करें. नई खरीद के लिए रुकें. शॉर्ट टर्म के निवेशक निकल जाएं. लंबी अवधि के निवेशक बने रहें.

Updated on: May 18, 2022, 12.25 AM IST,