Final Trade: बाजार में गिरावट देखने को मिली, 1172 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निवेशकों के 3 लाख करोड़ डूबे

BSE सेंसेक्स 1170 अंक से अधिक बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 बैंकिंग और वित्तीय के साथ सूचना और प्रौद्योगिकी शेयरों द्वारा खींचकर 17200 अंक से नीचे बंद हुआ। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 1172 अंक या 2 फीसदी की गिरावट के साथ 57116 पर, जबकि निफ्टी 50 302 अंक या 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 17173 के स्तर पर बंद हुआ. शेयर बाजार में जोरदार गिरावट की वजह से निवेशकों के लगभग 3 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं.

Updated on: April 18, 2022, 08.00 PM IST,