Final Trade: शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए, निफ्टी 16,300 के करीब, सेंसेक्स करीब 350 अंक गिरा
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए. भारतीय शेयर बाजारों ने सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में लाल निशान के साथ क्लोजिंग की. आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि ओपनिंग के समय बाजार में 800 अंकों तक की गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन बाद में बाजार में हल्की रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स और निफ्टी रिकवरी के साथ लाल निशान के ट्रेड करते दिखाई दिए. सेंसेक्स में 364.91अंक की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 54,470.67 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स 109 अंक की गिरावट के साथ 16,301.85 के लेवल पर बंद हुआ. आज के ट्रेडिंग सेशन में 1066 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो वहीं 2402 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली और 146 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखा.