Final Trade: भारी बिकवाली के साथ बंद हुए शेयर बाजार, निफ्टी 15,800 के करीब, सेंसेक्स करीब 1100 अंक गिरा
वीकली एक्सपायरी यानी आज शेयर बाजार भारी बिकवाली के साथ बंद हुए. आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में दमदार गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स और निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए. आज के ट्रेडिंग सेशन में पूरे दिन बिकवाली का ही दौर रहा और बाजार अपने दिन के निचले स्तर पर आकर बंद हुआ. सेंसेक्स में 1158.08 अंक की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 52,930.31 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स में करीब 400 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है और ये इंडेक्स 15,800 के नीचे बंद हुआ है. आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में 772 शेयरों में खरीदारी का दौर रहा और 2591 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है और इसके अलावा 84 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.