Final Trade: शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद, 17000 के नीचे Nifty, फाइनेंशियल और आईटी शेयर टूटे

हफ्ते के दूसरे कारोबारी सेशन के दिन भी शेयर बाजारों ने भारी गिरावट के साथ क्लोजिंग की. शेयर बाजारों ने मंगलवार के दिन अच्छी शुरुआत की थी लेकिन बाद क्लोजिंग के आधे घंटे पहले दोनों ही इंडेक्स भारी लाल निशान के साथ ट्रेड करने लगे और भारी गिरावट के साथ बंद हुए.सेंसेक्स में करीब 703.59 अंक की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 56,463.15 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स में 215 अंक यानी की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 17000 के लेवल के नीचे बंद हुआ. वहीं 1111 शेयरों में खरीदारी और 2216 शेयरों में बिकवाली और 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला.

Updated on: April 19, 2022, 06.57 PM IST,