Final Trade: शेयर बाजार लाल निशान पर बंद, 400 अंक गिरा Sensex, 17550 के पास Nifty, मेटल शेयर टूटे
आज शेयर बाजार ने लाल निशान के साथ क्लोजिंग की. बता दें कि भारतीय शेयर बाजार लगातार पिछले 2 दिनों से लाल निशान के साथ ही बंद हो रहे हैं. हालांकि बैंक निफ्टी ने हरे निशान के साथ क्लोजिंग की है. सेंसेक्स में 388.20 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 58,576.37 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स भी 144.70 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. आज के ट्रेडिंग सेशन में 1146 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो वहीं 2193 शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिला. इसके अलावा 90 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.