Final Trade: लाल निशान पर बंद हुए शेयर बाजार, निफ्टी 16,200, सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा टूटा
हफ्ते के तीसरे कारोबारी सेशन यानी आज शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए. शेयर बाजार में आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन हाई वौलेटिलेटी की वजह से बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में 276.46 अंक की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 54,088.39 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स में भी बिकवाली देखने को मिली. इस इंडेक्स में 72 अंकों की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 16,200 के पास बंद होने में कामयाब रहा. आज के ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो आज 821 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली और 2,574 शेयरों में बिकवाली का दौर रहा. इसके अलावा 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.