Final Trade: शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ टूटे, Nifty 15,850 के नीचे, Sensex 1300 अंक टूटा

ग्लोबल बाजारों से खराब संकेत और आईटी और मेटल शेयरों में भारी बिकवाली की वजह से भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान गिरावट के साथ बंद हुए. वीकली एक्सपायरी यानी गुरुवार के दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ टूटे और सेंसेक्स और निफ्टी करीब 3% की गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स में 1416.30 अंक की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 52,792.23 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स में भी 400 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 15,800 के पास बंद हुआ. आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान 857 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है तो वहीं 2,469 शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिला और 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Updated on: May 19, 2022, 09.31 PM IST,