Final Trade: शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए, Nifty 15,800 से नीचे, Sensex 136 अंक गिरा
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी आज भारतीय शेयर बाजारों ने अपनी सारी बढ़त गंवा दी और इंट्राडे के निचले स्तर पर जाकर शेयर बाजार बंद हुए. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स लाल निशान के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में 136.69 अंक की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 52,793.62 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स भी लाल निशान के साथ बंद हुआ. आज इंट्राडे के दौरान निफ्टी ने 16000 का लेवल छू लिया था लेकिन बाद में यहां भी गिरावट देखने को मिली. निफ्टी में 25 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और ये इंडेक्स 15800 के लेवल के नीचे बंद हुआ. आज के ट्रेडिंग सेशन में 2145 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 1193 शेयरों में बिकवाली का दौर रहा. इसके अलावा 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.