Final Trade: करीब 550 अंक टूटा Sensex, 17800 के नीचे Nifty, HDFC Bank टॉप लूजर
लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ है. हफ्ते के तीसरे दिन बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1 फीसदी टूटकर बंद हुए. सेंसेक्स में 566.09 अंक की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 59,610.41 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा 149.70 अंक की गिरावट रही और ये इंडेक्स 17,807.70 के लेवल पर बंद होने में कामयाब रहा. सेंसेक्स इंडेक्स की 30 कंपनियों में से 10 कंपनियों में खरीदारी रही तो वहीं 20 कंपनियों में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स में 20 शेयरों में खरीदारी का दौर रहा और 30 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली.