Final Trade: रेपो रेट बढ़ने के बाद 2% टूटे बाजार, निफ्टी 16,700, सेंसेक्स करीब 1300 अंक गिरा
शेयर बाजार ने हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार ने जोरदार क्लोजिंग की. अच्छी शुरुआत तो हुई लेकिन आरबीआई की ओर से ब्याज दरें बढ़ाने के बाद बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी 2-2 फीसदी से ज्यादा टूटे और सभी इंडेक्स लाल निशान के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में 1,306.96 अंक की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 55,669.03 के लेवल पर बंद हुए. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स में 391.50 अंक की गिरावट देखने को मिली है और ये इंडेक्स 16,677.60 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के ट्रेडिंग सेशन में 825 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो वहीं 2454 शेयरों में बिकवाली का दौर था. इसके अलावा 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.