Final Trade: लाल निशान के साथ बंद हुए बाजार, निफ्टी 17,000 के नीचे, सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा टूटा; बजाज ऑटो टॉप गेनर

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने लाल निशान के साथ क्लोजिंग की. सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार ने बिकवाली के साथ क्लोजिंग की, हालांकि बैंक निफ्टी हरे निशान के साथ बंद होने में कामयाब रहा. सेंसेक्स में 617.26 अंक की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 56,579.89 के लेवल पर बंद होने में कामयाब रहा. इसके अलावा निफ्टी 50 में 218 अंक की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 16,954 के लेवल पर बंद हुआ. आज के ट्रेडिंग सेशन में 1008 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो वहीं 2435 शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिला. इसके अलावा 136 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Updated on: April 25, 2022, 06.43 PM IST,