Final Trade: मई सीरीज शुरू होने से पहले जोरदार गिरे बाजार,17,100 के पास Nifty, 460 अंक टूटा सेंसेक्स
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान के साथ क्लोजिंग की. मजबूत शुरुआत के बाद शेयर बाजार ने क्लोजिंग से आधे घंटे पहले गिरावट देखी और अब सभी इंडेक्स लाल निशान के साथ बंद हुए. आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार ने दमदार शुरुआत की थी लेकिन बंद होने के समय सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स में करीब 1% की गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 460.19 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स भी 134.30 अंक की गिरावट के साथ 17,200 के नीचे बंद हुआ. आज के ट्रेडिंग सेशन में 1472 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो वहीं 1862 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है और 143 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.