एल साल्वाडोर के प्रेसिडेंट ने Bitcoin में गिरावट पर की खरीदारी
क्रिप्टोकरेंसी एक बार फिर चर्चा में है. एल साल्वाडोर के राष्ट्रपति ने ट्विटर पर घोषणा की कि अभी तक उनके देश का क्रिप्टो वर्जन नहीं बना है. लेकिन अब यह बहुत खूबसूरती से साथ आ रहा है. अल सल्वाडोर में बिटकॉइन सिटी बनेगा. राष्ट्रपति नायिब बुकेले ने लेआउट का अनावरण किया है. एल साल्वाडोर पिछले साल आधिकारिक देश के रूप में बिटकॉइन को अपनाने वाला पहला देश है. बिटक्वाइन की गिरावट से किस छोटे से देश पर पड़ रहा है बड़ा असर?जानिए आशीष चतुर्वेदी से.