इकोनॉमी पर जेपी मॉर्गन के CEO की चेतावनी पर मेटा 2.5%, नैस्डैक 0.7% गिरा, डाओ 175 अंक फिसला

लगातार दूसरे दिन ग्लोबल बाजारों से सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं. 700 अंकों की रेंज में कारोबार कर डाओ जोंस 175 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. नैस्डेक में 0.7% की गिरावट दर्ज की गई है. बॉन्ड यील्ड में दूसरे दिन बढ़त 2.9% के पार हो गई है. यूरोप के बाजारों में 0.5-1% तक की गिरावट और एशिया के बाजार में 70 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं जेपी मॉर्गन के CEO ने इकोनॉमी पर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि दरें बढ़ने और यूक्रेन युद्ध का प्रभाव आर्थिक स्थिति के लिए अच्छा नहीं है.

Updated on: June 02, 2022, 08.41 AM IST,